Menu
blogid : 9997 postid : 724221

हम मोटी चमड़ी वाले हैं.

Anand Vishvas
Anand Vishvas
  • 47 Posts
  • 67 Comments

हम मोटी चमड़ी वाले हैं.
…आनन्द विश्वास

हम मोटी चमड़ी वाले हैं, हम नहीं सुधरने वाले हैं।
चलती है सत्ता हम से ही, हम सत्ता के रखवाले हैं।
काला धन हमने पाया है,
मुश्किल से इसे कमाया है।
कितना लम्बा ये जाल बुना,
मुश्किल से इसे बनाया हैं।
चुल्लू में सागर पी जायें, हम ऐसे ज़ालिम विषधर हैं।
छोटी मछली, मोटी मछली, सागर में अजगर पाले हैं।
तुमको जो करना है कर लो,
हमको जो करना है कर लें।
तुम कह कर मन हल्का कर लो,
हम अपना घर थोड़ा भर लें।
मत और न हमको तंग करो, हमसे ना कोई जंग करो।
हम अब तक खाते आये हैं, आगे भी खाने वाले हैं।
तुमको क्यों दर्द हुआ करता,
हर जन तो यही दुआ करता।
धन – दौलत सबके घर आये,
खुशहाली घर – घर में छाये।
तुम संग हमारे आ जाओ,पल भर में दौलत पा जाओ।
हम साथ निभाते आये हैं, हम साथ निभाने वाले हैं।
तुम कहते हो जिसे जेल है,
जेल नहीं है, खेल यही है।
जनता से रक्षा मिलती है,
फिर कड़ी सुरक्षा मिलती है।
जिन डॉन-डकैतों से दुनियाँ, डरती है अरु थर्राती है,
उनके संग अपना मेल-जोल, वे ही तो हमें सम्हाले हैं।
कितने दिन से तुम खाँस रहे,
मेरे भैया कुछ ले लो ना।
पकड़ो तुम मेरा हाथ सखे,
बहती गंगा, मुँह धो लो ना।
सुख-चैन तुम्हारे द्वार खड़ा, आगत का स्वागत कर लो ना,
ये दुनियाँ आनी-जानी है, हम सब भी जाने वाले हैं।
काला धन है, काला मन है,
मुँह भी तो अपना काला है।
सूरदास की कमरी अपनी,
कोई रंग न चढ़ने वाला है।
पुस्तैनी-पेढ़ी है अपनी, अपना ही सिक्का चलता है,
अपना ही जलवा यहाँ-वहाँ, बाकी तो जलने वाले हैं।
ये मंज़िल है नहीं हमारी,
ये तो सिर्फ पड़ाव है।
सिक्का अपना चले विश्व में,
ऐसा अपना ख्वाब है।
बहुत सुनी जनता की गाली और बहुत सी लम्पट बातें,
अब और न सहने वाले हैं, हम जाँच कराने वाले हैं।
…आनन्द विश्वास.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply